
बिहार में बेलगाम अपराध पर गरजे चिराग पासवान: “पुलिस को पैसा देकर करते हैं अपराध”
हाजीपुर, तिरहूत न्यूज़ डेस्क |
बिहार में बढ़ते अपराध और पुलिस की भूमिका को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि राज्य में अपराधी थाने को पैसा देकर बेखौफ अपराध कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ घूसखोरी में लगी हुई है। यह बयान चिराग ने हाजीपुर के गोरौल प्रखंड के पीरापुर गांव में दिया, जहां वे संजना भारती हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।
संजना भारती हत्याकांड से जुड़ा मामला
पीरापुर गांव की 17 वर्षीय लड़की संजना भारती का अपहरण 27 मई को हुआ था। एक माह से अधिक समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 13 जुलाई को उसका शव गांव के पास जमीन में दबा हुआ मिला। हैरानी की बात यह है कि शव बरामद होने तक गोरौल और भगवानपुर थाना ने केस तक दर्ज नहीं किया था। इस लापरवाही पर एसपी ने दोनों थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद चिराग पासवान ने साफ शब्दों में कहा:
“बिहार में अपराध बेलगाम हैं। अपराधी थाने में पुलिस को पैसा देकर अपराध करते हैं। पुलिस सिर्फ घूस लेने में लगी है। जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, कुछ नहीं बदलेगा।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की।
बयान के राजनीतिक मायने
इस बयान की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि चिराग पासवान खुद केंद्र सरकार में मंत्री हैं और एनडीए गठबंधन के हिस्सेदार भी। ऐसे में उनका ये तीखा हमला सीधे तौर पर बिहार सरकार और उसके प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। इससे पहले भी चिराग राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका लहजा और आरोप दोनों बेहद गंभीर हैं।
अब क्या आगे?
संजना के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं। चिराग पासवान ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को संसद तक उठाएंगे। वहीं प्रशासन पर भी दबाव बढ़ता दिख रहा है कि वह जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दे।
📌 तिरहूत न्यूज़ लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए है। आगामी अपडेट्स के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें।