महिला थाने में रिश्वत कांड, थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और चालक गिरफ्तार

Tirhut News

विशेष रिपोर्ट | समस्तीपुर से रामरूप राय की रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज़ समस्तीपुर
बिहार — समस्तीपुर जिले के महिला थाना में निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को ₹20,000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामला क्या है?

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छतौना गांव निवासी राजीव रंजन की शिकायत पर निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई की। राजीव रंजन ने आरोप लगाया था कि उनके गांव की पूजा कुमारी नामक महिला द्वारा एक आवेदन दिए जाने के बाद महिला थाना अध्यक्ष ने उन्हें थाने पर नोटिस भेजकर बुलाया।

राजीव रंजन का कहना है कि 8 जुलाई को जब वह थाने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए पहले ₹40,000 की मांग की गई, लेकिन बात ₹20,000 में तय हो गई।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

राजीव रंजन ने 10 जुलाई को निगरानी विभाग में इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दी थी। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत के पैसे लेते ही थाना अध्यक्ष और चालक को धर दबोचा।

कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।

📍 मौके पर पहुंचे ASP

घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के एएसपी संजय पांडे महिला थाना पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

📌 मुख्य बिंदु –

• रिश्वत राशि: ₹20,000

• गिरफ्तार: महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और चालक गुड्डू कुमार

• शिकायती पक्ष: राजीव रंजन, छतौना गांव

• कार्रवाई में शामिल: निगरानी डीएसपी राजेश कुमार

• आरोपी को ले जाया गया: पटना, पूछताछ जारी

📢 तिरहूत न्यूज़ पर सबसे पहले पढ़ें ज़मीनी सच।

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें @TirhutNews

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *