बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, शिवहर से भी उतारेगी दमदार उम्मीदवार

Tirhut News

तिरहूत न्यूज़ डेस्क | रिपोर्ट – अजय मिलन, शिवहर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह शिवहर जिला पर्यवेक्षक अखिलेश नारायण ठाकुर ने रविवार को शिवहर में कार्यालय उद्घाटन के मौके पर एलान किया कि पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

कार्यक्रम शिवहर शहर के ब्लॉक रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया था, जहाँ दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

“अब फोटो कॉपी नहीं, बिहार को चाहिए ओरिजिनल मॉडल – और वह मॉडल AAP ही लाएगी।”

— अखिलेश नारायण ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता

बिहार की राजनीति में ‘आप’ की एंट्री, शिवहर में जोरदार दस्तक

प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने बिहार में चुनाव लड़ने की बात कही, राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने बिजली यूनिट फ्री करने की घोषणा कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी प्रमुख दल आम आदमी पार्टी की नीतियों की नकल कर रहे हैं।

“दिल्ली और पंजाब में हमने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा और वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। वही मॉडल अब बिहार की ज़रूरत है,” ठाकुर ने कहा।

“हमारा घोषणा पत्र नहीं, गारंटी है”

प्रवक्ता अखिलेश ठाकुर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी जनता के सामने “गारंटी” लेकर आती है, न कि चुनावी जुमले।

“हमारी गारंटी पक्की वाली गारंटी है। अगले 5 सालों में हम 15 वादों को ज़मीन पर लागू करेंगे। ये चुनावी घोषणा नहीं, केजरीवाल की गारंटी है।”

शिवहर में संगठन विस्तार की तैयारी

AAP के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद और महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शिवहर जिले में पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा और हर पंचायत से लेकर विधानसभा तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जा रही है।

मौके पर मौजूद प्रमुख लोग:

• मासूम रजा, अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सीतामढ़ी)

• उमेश नारायण साह, मुखिया

• संजय प्रसाद शास्त्री, जिला प्रवक्ता

• अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष

• हुसैन कवि, चंदेश्वर सिंह, बिट्टू कुमार आदि

तिरहूत न्यूज़ इस खबर पर नजर बनाए हुए है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो चुकी हैं। देखना यह होगा कि AAP राज्य में कितना असर डाल पाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *