टॉयलेट सफाई पर विवाद, पत्नी बच्चों संग लापता: मुजफ्फरपुर में हड़कंप

Tirhut News

मुजफ्फरपुर : जिले के भगवानपुर स्थित शिवनगर फरदो गोला इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मामूली घरेलू विवाद के बाद एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर से निकल गई और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पति ने सदर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी कर तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना पारु थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी अभिमन्यु कुमार से जुड़ी है, जो फिलहाल भगवानपुर में किराए के मकान में रहते हैं और टाटा कैपिटल, मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं। अभिमन्यु कुमार ने बताया कि 27 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे उनकी अपनी पत्नी गुड़िया कुमारी से टॉयलेट साफ करने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुड़िया ने मायके जाने की बात कह दी। गुस्से में अभिमन्यु ने भी कह दिया, “ठीक है, तुम अपने मायके चली जाओ।”

विवाद के करीब दो घंटे बाद, शाम 7:30 बजे गुड़िया कुमारी अपने 12 वर्षीय बेटे अर्पित सिंह और छोटी बेटी अर्पिता सिंह को लेकर घर से निकल गईं। चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गई हैं, जिससे उनका पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है।

मायके भी नहीं पहुंची, परिवार में तनाव

अभिमन्यु ने तत्काल अपनी पत्नी के मायके फोन किया, लेकिन वहां से पता चला कि गुड़िया वहां पहुंची ही नहीं हैं। इसके बाद अभिमन्यु ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने सभी रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन किसी के पास से कोई जानकारी नहीं मिली।

इस घटना के बाद से परिवार में तनाव का माहौल है। अभिमन्यु ने इस संबंध में सदर थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि गुमशुदा महिला और बच्चों की फोटो सभी थानों को भेज दी गई है और उनकी तलाश तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक विवाद का मामला है, लेकिन पुलिस महिला और बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *