
मुजफ्फरपुर | संवाददाता
राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी एवं मड़वन प्रखंड के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इस दौरान उन्होंने कलवारी रविदास टोला, पकड़ी दलित बस्ती, पकोही माई स्थान, मधुबन दलित बस्ती एवं पकरी वास्तु विहार कॉलोनी में लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने बिजली, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना और जर्जर सड़कों को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। श्री कुमार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा,
“अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों की भलाई के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मुफ्त बिजली, अनाज, इलाज, पढ़ाई, खेती, पेंशन और आवास जैसी योजनाएं इसी का प्रमाण हैं।”
उन्होंने विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों को नई दिशा और दशा मिलेगी। साथ ही युवा आयोग के गठन को भी युवाओं के लिए सशक्त कदम बताया।
श्री कुमार ने भरोसा दिलाया कि
“जो भी समस्याएं बची हैं, उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से लड़कर हल कराऊंगा।”