
मुजफ्फरपुर | पानापुर करियात थाना क्षेत्र के फसियरवा चौक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार सुबह एक किराना दुकानदार की लाश संदिग्ध हालत में दुकान के पास मिली। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के कटौझा निवासी उमेश साह (42) के रूप में हुई है। वे पिछले आठ वर्षों से फसियरवा चौक स्थित किराए के मकान में रहकर ‘सस्ता किराना’ नामक दुकान चला रहे थे।
रात में दुकान से बुलाकर की गई हत्या की आशंका, कर्ज को लेकर था विवाद
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे गांव के ही प्रिंस ने उमेश को फोन कर दुकान में चोर घुसने की बात कही थी। उमेश दुकान पहुंचे, जहां पहले से मौजूद प्रिंस, शिवनाथ समेत अन्य चार लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, प्रिंस ने उमेश से मोटी रकम कर्ज के रूप में ली थी, जिसकी वापसी को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। शुक्रवार को भी उधारी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
सड़क जाम कर विरोध, मौके पर पहुंचे डीएसपी
घटना से नाराज़ ग्रामीणों और परिजनों ने मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग को फसियरवा चौक के पास जाम कर दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी और थानाध्यक्ष साहुल कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने शुरू की हत्या की जांच, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। परिजनों की शिकायत पर प्रिंस, शिवनाथ सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।
बिजली करंट से मौत की चर्चा भी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि उमेश की मौत बिजली करंट लगने से हुई है, हालांकि पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही, लेकिन प्राथमिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
जांच जारी, परिवार को इंसाफ का इंतजार
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।