
पूर्वी चंपारण, 3 अगस्त 2025 | रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो
पूर्वी चंपारण के कोटवा हाई स्कूल मैदान में शनिवार को जोरदार बारिश के बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। बारिश से गीला हुआ मैदान, छाते थामे खड़े हजारों लोग, और PK की दमदार बातें… यह नजारा साफ बता रहा था कि लोग बदलाव के लिए किस हद तक तैयार हैं।
PK ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,
“गरीबी से बाहर निकलने के लिए जनता इतनी बेताब है कि तेज बारिश में भी हजारों लोग जुटे। लोग मुझे सुनने नहीं, बल्कि यह जानने आए हैं कि उनके बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा।“
PK का संजय जायसवाल पर हमला – “बिहारियों को उग्रवादी कहने वालों का जनता जुगाड़ करेगी”
पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल द्वारा जन सुराज के कार्यकर्ताओं पर की गई टिप्पणी पर PK ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा,
“बिहार के लोगों को उग्रवादी कहने वाले नेताओं को जनता जवाब देगी। ऐसे लोगों को राजनीति में रहने का कोई हक नहीं।“
SIR के बाद मतदाता सूची से नाम कटने वालों की लड़ाई लड़ेगा जन सुराज
PK ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची से लाखों नाम काटे गए हैं, जो लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। उन्होंने कहा,
“जन सुराज हर उस नागरिक के साथ खड़ा रहेगा जिसका नाम बिना वजह सूची से हटाया गया है।“
बड़ा वादा: छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन और बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की बदहाली की यह आखिरी दिवाली और छठ होगी। उन्होंने कहा कि:
• दिसंबर 2025 से 60+ बुजुर्गों को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
• 50 लाख युवाओं को 10-12 हजार रुपये का स्थानीय रोजगार मिलेगा।
• जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार भरेगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि,
“इस बार वोट अपने बच्चों का चेहरा देखकर दीजिए। यह चुनाव सिर्फ नेताओं को बदलने का नहीं, बिहार को बदलने का है।“