
मुज़फ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़ डेस्क | सावन माह की चौथी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में रुद्राक्ष से बाबा का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देर शाम मंदिर पहुंचकर बाबा के अलौकिक स्वरूप के दर्शन किए और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया।
बंगाल से आए कारीगरों ने तैयार किया रुद्राक्ष श्रृंगार
जानकारी के अनुसार, बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार की परंपरा है। चौथी सोमवारी के अवसर पर इस बार बाबा का श्रृंगार रुद्राक्ष से किया गया, जिसे पश्चिम बंगाल से आए कुशल कारीगरों ने विशेष रूप से तैयार किया था।
बाबा का श्रृंगार पूरा होने के बाद मंदिर के पुजारियों द्वारा महा आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। भक्तों का मानना है कि सावन के सोमवार को बाबा के दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
प्रधान पुजारी ने दी जानकारी
बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि—
“आज सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा का विशेष श्रृंगार रुद्राक्ष से किया गया। इसे सजाने के लिए बंगाल से विशेष कारीगर आए थे। महा श्रृंगार के उपरांत महा आरती संपन्न की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।”
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
श्रृंगार और आरती के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। दूर-दराज से आए भक्तों ने बाबा के अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर जीवन को धन्य माना। मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।
📌 तथ्य संक्षेप में:
• स्थान: बाबा गरीबनाथ धाम, मुज़फ्फरपुर
• अवसर: सावन की चौथी सोमवारी
• विशेषता: रुद्राक्ष से भव्य श्रृंगार
• कारीगर: बंगाल से आए विशेषज्ञ
• कार्यक्रम: महा श्रृंगार और महा आरती
• उपस्थिति: सैकड़ों श्रद्धालु और भक्त
📌 तिरहूत न्यूज़ पर ऐसे ही अपडेट्स के लिए वेबसाइट विज़िट करते रहें –
👉 www.tirhutnews.com
📲 हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप पर भी फॉलो करें।