
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में छात्र की हत्या: हॉस्टल गेट पर ससुर ने दामाद को मारी गोली, अंतरजातीय विवाह से था नाराज
छात्रा से लव मैरिज करने पर पिता ने उठाया खौफनाक कदम, गुस्साए छात्रों ने आरोपी को पीटा; इमरजेंसी सेवा ठप
दरभंगा. बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर के छात्र राहुल कुमार की उसके ससुर ने कॉलेज हॉस्टल के मुख्य गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को लेकर कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित छात्रों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने हालात को संभाला लेकिन छात्रों का विरोध प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा।
मृतक मधेपुरा का रहने वाला था, छात्रा से प्रेम-प्रसंग के बाद की थी शादी
मृतक की पहचान मधेपुरा जिले निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल दरभंगा DMCH में बीएससी नर्सिंग का छात्र था और फिलहाल सेकेंड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसका प्रेम-प्रसंग उसी कॉलेज की फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा से हो गया था। कुछ दिन पहले दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अंतरजातीय विवाह कर लिया था।
आरोपी ससुर मौके पर घात लगाए बैठा था, पत्नी के साथ बाहर निकला तो मार दी गोली
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे छात्र की पत्नी के पिता प्रेमशंकर झा कॉलेज गेट के बाहर घात लगाए बैठा था। जैसे ही राहुल अपनी पत्नी के साथ हॉस्टल से बाहर निकला, आरोपी ने पिस्टल से उसके सीने में गोली मार दी। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन छात्रों ने उसे दबोच लिया और जमकर पीटा। आरोपी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
छात्रों ने किया इमरजेंसी गेट पर धरना, पुलिस से झड़प
घटना के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी विभाग के मुख्य गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस वजह से कई घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित रही। मौके पर बेंता थाना की पुलिस टीम पहुंची, लेकिन छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी और हल्की झड़प भी हुई। इसके बाद दरभंगा SSP के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
SSP ने क्या कहा?
जगुनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा ने कहा,
“घटना के पीछे कारण बताया जा रहा है कि बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र राहुल कुमार ने कॉलेज की छात्रा से अंतरजातीय विवाह कर लिया था। इससे लड़की के परिजन नाराज थे। आरोपी ससुर प्रेमशंकर झा ने गुस्से में हॉस्टल गेट पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है।”
🔴 अपील: तिरहूत न्यूज़ ऐसे घटनाओं की निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि कॉलेज कैम्पस की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए ताकि छात्रों की जान सुरक्षित रहे।