
मुख्यमंत्री ने डीबीटी से ट्रांसफर किए 56 करोड़ से अधिक, पहले ₹400 थी पेंशन, अब ₹1100
मुजफ्फरपुर | दीक्षा कुमारी
10 अगस्त 2025 का दिन मुजफ्फरपुर जिले के पेंशनधारियों के लिए यादगार बन गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से जिले के 5,05,559 लाभुकों के बैंक खातों में ₹1100 प्रति माह की दूसरी किस्त का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) किया गया।
पहले पेंशन की राशि ₹400 प्रति माह थी, जिसे जून 2025 में बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया। इस बदलाव से पेंशनधारियों के चेहरे पर लंबे समय बाद संतोष और खुशी की मुस्कान लौट आई।
₹56 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर
डीएम सुब्रत सेन ने बताया कि जिले के लाभार्थियों को कुल ₹56,07,14,800 की राशि भेजी गई। यह राशि वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभुकों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 11 जुलाई को बढ़ी हुई दर से पेंशन की पहली किस्त भेजी गई थी।
गांव से शहर तक उत्सव का माहौल
पेंशन की दूसरी किस्त के अंतरण के अवसर पर जिले भर में पंचायत, नगर निकाय, नगर परिषद, नगर निगम और आंगनवाड़ी केंद्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जीविका और आईसीडीएस को लाभुकों के मोबिलाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई थी। कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग भी की गई।
लाभुकों की प्रतिक्रिया
राशि मिलते ही कई लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष की झलक साफ देखी गई। कुछ ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन से अब दवा और जरूरी जरूरतें पूरी करना आसान हो जाएगा।
सरकार का उद्देश्य
राज्य सरकार का कहना है कि पेंशन राशि में वृद्धि राज्य के कमजोर वर्गों को आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक संबल और गरिमापूर्ण जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।