मुजफ्फरपुर : बैजलपुर गांव में सोए युवक की गोली मारकर हत्या

Tirhut News

मुजफ्फरपुर : बैजलपुर गांव में सोए युवक की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने घर के बरामदे में सो रहे अभिमन्यु को बनाया निशाना, मां ने सुबह देखा तो गले में दो गोली

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम बुलाई, हर एंगल से जांच शुरू
स्पेशल रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज़ | दीक्षा कुमारी
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां अपराधियों ने 25 वर्षीय अभिमन्यु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। रात को खाना खाने के बाद वह घर के बरामदे में सो रहा था। सुबह मां ने देखा तो बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा था।
वारदात कैसे हुई?

गांव के लोगों के मुताबिक, अभिमन्यु रात में रोज की तरह खाना खाकर सो गया था। इसी बीच रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने उसके गले में बेहद नजदीक से दो गोली दाग दी। गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी, शायद अपराधियों ने साइलेंसर का इस्तेमाल किया हो। सुबह मां उठीं तो बेटे को मृत देख चीख पड़ीं। कुछ ही मिनटों में गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और मातमी सन्नाटा पसर गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अभिमन्यु दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की मौत एक साल पहले हो चुकी थी। घर में केवल मां ही रहती हैं। अभिमन्यु ही परिवार का सहारा था और टीवीएस बाइक एजेंसी में काम करता था। मां का कहना है कि बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं था।

मुजफ्फरपुर : बैजलपुर गांव में सोए युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पारू थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि-

• हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।

• हर एंगल से जांच की जा रही है।

• अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
चाचा का बयान

मृतक के चाचा चितरंजन सिंह ने तिरहूत न्यूज़ से कहा, “अभिमन्यु का किसी से कोई विवाद नहीं था। रोजाना की तरह खाना खाकर सो गया था। आधी रात को अपराधियों ने गोली मार दी। यह बेहद डराने वाली घटना है।”
गांव में दहशत और गुस्सा

गांव के लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। शुक्रवार की रात की वारदात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक साधारण परिवार का युवक भी सुरक्षित नहीं है तो ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा कैसी है।
तिरहूत न्यूज़ स्पेशल : यह हत्या केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे इलाके में बढ़ते अपराध की तस्वीर भी दिखाती है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वह अपराधियों तक कैसे और कितनी जल्दी पहुंचती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *