ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में Techmeet 2025 के तहत फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Tirhut News

मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के बीसीए वोकेशनल विभाग द्वारा Techmeet 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेमेस्टर वन और सेमेस्टर छह के छात्रों का स्वागत और विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या सह निदेशक डॉ. ममता रानी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एस.आर.पी.एस कॉलेज, जैतपुर की प्राचार्या एवं पूर्व सीसीडीसी, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, डॉ. अमीता शर्मा उपस्थित थीं।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और आगत अतिथियों का स्वागत बीसीए समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने शाल, स्मृति चिन्ह और पौधा देकर किया।
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. ममता रानी ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में संस्था के प्रति समर्पण और जागरूकता लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने बीसीए पाठ्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में मानव जीवन तकनीक से जुड़ा है और इसे और सशक्त बनाने के लिए मीडिया, मार्केटिंग, नेटवर्किंग, मल्टीमीडिया और एआई को समाज के सामने प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना आवश्यक है।
मुख्य वक्ता डॉ. अमीता शर्मा ने महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएँ महाविद्यालय की विशिष्ट छवि को बढ़ाती हैं। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और पाठ्यक्रम के प्रति उनके रूझान की सराहना की।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और ब्लॉग प्रस्तुतीकरण बहुत सराहनीय रहे। बीसीए के छात्र शीरिष, तान्या, प्राची और खुशी कुमारी ने मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को गीत, नृत्य और वादन के माध्यम से प्रदर्शित किया। ब्लॉग प्रस्तुतीकरण में प्रणव राज ने शानदार प्रस्तुति दी।
बीसीए समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों में अपार संभावनाएँ और ऊर्जा है, जिन्हें निखारने की आवश्यकता है। इसी से महाविद्यालय के बीसीए छात्रों की वैश्विक पहचान बनेगी।
इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर शेखर सिंह और मिस फ्रेशर खुशी कुमारी का चयन भी किया गया। कार्यक्रम में बीसीए रिसोर्स पर्सन प्रमोद, अमरेंद्र, राहुल, आरती, आदित्य कुमार, निशा और शिवम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *