
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने किया मां चामुंडा मंदिर में विशेष पूजन, मंदिर समिति ने भेंट किया चांदी का मुकुट
मुजफ्फरपुर | कटरा
नवरात्र के पावन अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक मां चामुंडा मंदिर पहुंचे। वे पटना से वायुसेना के विशेष विमान से कटरा प्रखंड के धनौर स्थित हेलीपैड पर उतरे। वहां से सड़क मार्ग से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर पहुंचे।
30 मिनट तक मंदिर में रहे उप राष्ट्रपति
दोनोंपहर 1:30 बजे मंदिर में प्रवेश करने के बाद उप राष्ट्रपति करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना में शामिल रहे। इस दौरान विधि-विधान से पूजा कराने वाले पुजारियों में मध्य प्रदेश के वसिष्ठ लखन, और स्थानीय पुजारी विशाल झा व अवधेश झा शामिल थे। सबसे कम उम्र के पंडित विशाल झा से प्रभावित होकर उप राष्ट्रपति ने कहा कि “आप लोगों के पूजा कराने से हम संतुष्ट हैं।”
समिति ने भेंट किया चांदी का मुकुट
मां चामुंडा मंदिर समिति के सचिव सुरेश प्रसाद साह और अन्य पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति को माता की प्रतिमा के लिए चांदी का मुकुट भेंट किया। पूजा के बाद उप राष्ट्रपति ने मंदिर समिति और श्रद्धालुओं से एक-एक कर मुलाकात की और हाल-चाल लिया।
नेताओं के साथ पूजा
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा और वैशाली सांसद राज भूषण चौधरी निषाद भी मौजूद रहे। उन्होंने भी उप राष्ट्रपति के साथ मिलकर माता का पूजन किया और समिति सदस्यों से बातचीत की।
पुराना लगाव और सुरक्षा इंतजाम
मां चामुंडा मंदिर से उप राष्ट्रपति का पुराना लगाव रहा है। वर्ष 2010 में भी वे यहां दर्शन कर चुके हैं। इस बार के आगमन को लेकर प्रशासन ने हेलीपैड से मंदिर तक सुरक्षा कड़ा कर रखा था। पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पूरे इलाके में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई।
उत्साह का माहौल
कटरा और आसपास के इलाकों में उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। पूजा संपन्न होने के बाद उप राष्ट्रपति दोपहर 2 बजे मंदिर से रवाना हुए।