
मुजफ्फरपुर: शहर के मरीपुर स्थित श्री इंटरनेशनल होटल में आसान तिरहुत स्नातक विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में क्षेत्र के चारों जिलों के लोगों की एक बड़ी बैठक हुई ।
” डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह सेवा मंच ” के तत्वधान में संपूर्ण हुई बैठक में समाज के व्यापक हिस्से की भागीदारी हुई ।
बैठक का उद्देश्य मतदाताओं के बीच व्यापक जागरूकता पैदा करना और संभावित उम्मीदवारों की भीड़ में से किसी एक सुयोग्यतम सक्षम उम्मीदवार के पक्ष में एक मत सर्व मान्यता पैदा करना था, जिसमें आयोजोको को पूर्णतया सफलता हासिल की
डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह सेवा मंच वर्षों से श्री रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू के नेतृत्व में समाज के अन्य अन्य विषयों सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक पर गंभीरता से काम करता रहा है ।
सभा की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमर बाबू ने की उन्होंने विभिन्न मौके पर संस्था द्वारा संपन्न सफल अभियान की चर्चा करते हुए आसन विधान परिषद चुनाव में भी सफलता का परचम फहराने का घषणा किया, उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित हर व्यक्ति अभी से अपने आप को उम्मीदवार मानकर जीत के संकल्प के साथ कार्य करें तो सफलता को कोई नहीं रोक सकता जब वक्ताओं में से अधिकांश ने एक ही उम्मीदवार के पक्ष में अपना अभी मत जाहिर किया तो अमर बाबू ने हाथ उठबाकर
डॉक्टर विनायक गौतम को लोक उम्मीदवार बनाने की घोषणा की
विषय प्रवेश शिक्षाविद श्री राजेश शाही जी ने कराया और समाज को जागरूक करने का लगातार अभियान चलाते रहने का संकल्प दोहराया
धन्यवाद ज्ञापन श्री अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा जी ने किया
सभा में उपस्थित होने वाले मुख्य लोग, श्री राजेश शाही p n सिंह आजाद, पूर्व डी डी सी श्री सुरेंद्र प्रसाद, सिंह अधिवक्ता रंजीत कुमार ठाकुर , श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्री अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा, श्री पंकज सिंह, श्री निरंजन कुमार पांडे, नरेंद्र सिंह ,राम पुकार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, शशि भूषण शाही औराई, रंजीत कुमार अवधेश कुमार, विद्यानंद ठाकुर, पूर्व डीएसपी अनिल शंकर ठाकुर, देवेंद्र पांडे, विजय कुमार शाही, अवधेश कुमार, हीरा ठाकुर, मनीष कुमार, मोनू सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मनीष बसंत शाही एसके तिवारी, अशोक मिश्रा, इत्यादि