

Muzaffarpur News: जिला स्कूल के किलकारी भवन के पीछे के वन क्षेत्र को इको फ्रेंडली बनाने तथा विकसित करने हेतु एनआईटी की टीम द्वारा जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के समक्ष प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। वन क्षेत्र को विकसित करने के दौरान किलकारी भवन के मूल स्वरूप में न कोई छेड़छाड़ किया जाएगा एवं न ही कोई कंक्रीट का कार्य किया जाएगा। साथ ही वनक्षेत्र को इस तरह विकसित करने की योजना है ताकि जिला के स्कूली बच्चों के परिभ्रमण का भी केंद्र बन सके। इस क्षेत्र को आम लोगों के घुमने टहलने के लिए भी ओपेन रखने की योजना पर विचार किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक की गई। बैठक में बेंच डेस्क मरम्मती, स्मार्ट क्लास विकसित करने,ग्रीन बोर्ड लेने सहित कई अन्य विंदुओं पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिया गया।
