
मुजफ्फरपुर: 35 वां प्रांतीय खेलकूद के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय। एम आई टी (मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज) परिसर में लोक शिक्षा समिति बिहार के सौजन्य से एमआईटी कॉलेज, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर सदातपुर के संयुक्त तत्वावधान में 35 वां चार दिवसीय प्रांतीय खेलकूद का आयोजन 27 सितंबर से 30 सितंबर तक होने जा रहा है। बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
ज्ञात हो कि एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच एकेडमिक एवं एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधि के आदान-प्रदान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। कार्यक्रम की तैयारी हेतु लोक शिक्षा समिति कार्यालय में आयोजन समिति की दूसरी बैठक डॉ सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार,सचिव डॉ ललित किशोर एवं विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय की देखरेख में प्रांतीय खेलकूद आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि बिहार प्रांत के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों से लगभग एक हजार बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद के इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री, स्थानीय विधायक, मेयर, उपमेयर, स्थानीय डॉक्टर, शहर के प्रसिद्ध खिलाड़ी, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी शिरकत करेंगे। मौके पर प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा, विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय, परीक्षा प्रमुख श्री धीरेंद्र झा,कार्यालय प्रमुख श्री प्रशांत कुमार एवं अन्य सदस्य गण मौजूद थे।