
मुजफ्फरपुर: दादर रोड स्थित मां भवानी डेकोर प्राइवेट लिमिटेड कजारिया टाइल्स शोरूम में आज एक विशेष प्रोडक्ट ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेल्स कर्मचारियों को टाइल्स और उन्हें लगाने के लिए सर्वोत्तम एडहेसिव और केमिकल के विषय में गहन जानकारी प्रदान करना था।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों ने किया, जिन्होंने टाइल्स के विभिन्न प्रकारों, उनके उपयोग, और सही तरीके से स्थापित करने की प्रक्रिया पर जोर दिया। कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार के केमिकल और एडहेसिव का चयन करना चाहिए ताकि टाइल्स की दीर्घकालिक स्थायित्व और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
शिक्षण सत्र में कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को उजागर किया। प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों के सवालों का उत्तर देते हुए उन्हें बेहतर बिक्री तकनीक और ग्राहक सेवा के टिप्स भी दिए।
मौक़े पर संस्था के निदेशक नीरज कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को सशक्त बनाना और उन्हें ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं के बारे में सही जानकारी प्रदान करने के लिए सक्षम करना था। मां भवानी डेकोर प्राइवेट लिमिटेड के पीआरओ विकाश मिश्रा – मुद्ग़ल ने बताया कि हम इस प्रकार के प्रशिक्षण को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बना रहे है ताकि कर्मचारियों की दक्षता में निरंतर सुधार हो सके।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से संस्था के मनीष सिंह , प्रियांशु शर्मा , विक्रम मिश्रा , अरुण सिंह , मनीष श्रीवास्तव , मणि पांडेय , शाहबाज़ , कुणाल , नीरज , सचिन , प्रेमा झा , दीपशिखा सिंह , रुणा ,सपना सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे ।