
मुजफ्फरपुर के भीखनपुर गांव निवासी कारोबारी गोपाल सिंह का बेटा नमन सिंह पिछले दो दिनों से लापता है। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले जब वो घर से निकला, उसके बाद वापस नहीं है। इसके बाद उन्हें खोजबीन के दौरान मुंगेर के सुल्तान बाबू घाट पर नमन की गाड़ी बरामद होने की जानकारी मिली, लेकिन उनका बेटा अभी तक नहीं मिला है।

परिजनों ने मुंगेर और मुजफ्फरपुर में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस के पास पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर परिजन अब पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी शिकायत दर्ज की जाए।

परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द अपने बेटे के वापस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से मामले में गंभीरता दिखाने की अपील की है।