DM और SSP ने दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए बुलाई अहम बैठक।

Tirhut News

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर ‌जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार द्वारा दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला शांति समिति के सदस्यों तथा जिला के अधिकारियों ‌ के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव भी लिए गए तथा नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने ‌ कहा कि दूर्गा पूजा  प्रेम ,भाईचारा, शांति, सद्भाव का महान पर्व है।इसलिए सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाएं। पूजा के अवसर पर हर हाल में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी तथा पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन करने की अपील की। अफवाह फैलाने वाले, सांप्रदायिक एवं सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले  असामाजिक एवं  उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी तथा दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला वासियों से पूजा के अवसर पर शांति बनाए रखने तथा आपसी प्रेम भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने किसी के बहकावे में नहीं आने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा सतर्क एवं सजग रहने की अपील की है।

पंडालों में ‌ अश्लील गीतों के बजाने पर रोक लगाई गई है। डीजे प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर का उपयोग रात्रि 10:00 बजेसे सुबह 6:00 बजे तक  नहीं किए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर गलत  एवं भ्रामक ‌सूचना प्रचारित  करने,अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग पुलिस विभाग की साइबर टीम द्वारा कड़ाई से की जाएगी।


पूजा पंडालों में ‌सुरक्षा मानक का ध्यान देने तथा सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। पंडालो में अग्नि सुरक्षा के तहत लूज वायर , जर्जर  तार को सही करने तथा अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया। लाइसेंस में निर्गत दिशा निर्देश का पालन करने तथा रूट लाइन के अनुसार ही जुलूस एवं मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया। मूर्ति विसर्जन ‌ के लिए नगर निगम को कृत्रिम घाट ‌ का निर्माण करने का निर्देश दिया ताकि ‌ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन का अनुपालन किया जा सके। इस अवसर पर यातायात  व्यवस्था बनाए रखने हेतु ‌ रूट तय कर दिए जाएंगे। पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में रावण दहन के कार्यक्रम का सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने हेतु दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में वैसे जगह का विजिट करने तथा सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा के अवसर पर पेट्रोलिंग में तेजी लाई जाएगी। पुलिस व्यवस्था के तहत पैदल गस्ती, सादे लिवास में पुलिस की तैनाती की जाएगी। पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने‌ तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती कर दायित्व निर्धारित किया जायेगा। इसके लिए संयुक्तादेश जारी किए जाएंगे।

बैठक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर नगर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिहाग,‌ सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समरता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम सुश्री श्रेया श्री,‌ अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *