
बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं मुजफ्फरपुर में और यहां के एसपी शराब बेचवा रहे हैं : मुकेश सहनी
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा,अंतरात्मा जगाइये
अपराध कम करने के मामले में योगी सरकार से सीख ले नीतीश सरकार : मुकेश सहनी
नीतीश को अपराध बढ़ने से मतलाब नहीं, वह 225 सीट के लिए बना रहे रणनीति : मुकेश सहनी
पटना, 30 अक्टूबर। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वे यहां हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर गांव भी गए जहां उन्होंने जहरीली शराब से हुई असमय मौत के शिकार स्व. श्याम सहनी, स्व. मुकेश सहनी और इलाजरत विरोधी सहनी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इन परिवारों को सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

मुजफ्फरपुर दौरे के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है , लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे है और पुलिस प्रशासन और सरकार आंख मूंदे हुए है। उन्होंने कहा कि बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं मुजफ्फरपुर में हो रही है और यहां के एसपी शराब बेचवा रहे है और थाना पुलिस से हप्ता वसूलवा रहे हैं।

श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि यह वही नीतीश कुमार हैं जो रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दे देते थे लेकिन आज वे आपराधिक घटनाओं के बढ़ने के बावजूद इसपर ध्यान नहीं देकर चुनाव में 225 सीट जीतने की रणनीति बना रहे है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अपनी अंतरात्मा जगाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर वे इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो अकेले लड़ कर देख ले पता चल जाएगा।

बिहार के पूर्व मंत्री ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि अपराध काम करने के लिए उनकी पॉलिसी को नीतीश सरकार को अपनाना चाहिए। अपराधी अपराधी होता है उसकी जगह जेल में होनी चाहिए।