
Muzaffarpur News/ तिरहूत न्यूज डेस्क: मुज़फ्फरपुर जिले में बायो मेडिकल कचरा के प्रबंधन एवं निपटान हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिविल सर्जन एवं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य कर एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया का पालन कराने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले मेडिकल संस्थाओं को चिन्हित कर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मेडिकल कचरे के प्रबंधन और निपटान के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिले में कुल 666 मेडिकल संस्थानों की पहचान की गई है, जिन्हें कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करना अनिवार्य है।
मुख्य बिंदु:
सख्त कार्रवाई: नियमों का पालन न करने वाले संस्थानों को सील किया जाएगा।
एजेंसी नियुक्त: कचरे के निपटान के लिए एक विशेष एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जागरूकता: लोगों को मेडिकल कचरे के खतरों के बारे में जागरूक किया जाएगा।