
Muzaffarpur News/ तिरहूत न्यूज: दीपावली पर्व के अवसर पर साइबर सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के प्रथम तीन विजेताओं को विजित राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल के साथ पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी, जिसमें प्रत्येक श्रेणी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमशः नगद 5,000/- रू0, 3,000/-रू० एवं 2,000/-रू० पुरस्कार राशि रखी गई थी।
चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता-2024 में निबंध विधा में कुल 488 प्रतियोगी जबकी चित्रकला विधा में कुल 297 प्रतियोगी भाग लिये थे।
इस प्रतियोगिता काफी संख्या में एक-से-बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रविष्टि प्राप्त हुई थी, जिसमें मुख्यतः रचनात्मकता एवं विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा दोनों श्रेणी के प्रथम तीन विजेताओं को अंततः चुना गया है, जिनके नाम निम्नवत है:-
निबंध प्रतियोगिता के विजेता :-
* अनु कुमारी, वर्ग-7वीं
* तान्या कुमारी, वर्ग – 9वीं
* अभिनव सुशांत, वर्ग-स्नातक
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता :-
* भाव्या शाही, वर्ग- 10वीं
* तमन्ना सिंह, वर्ग- 10वीं
* आयुष आनंद, वर्ग- 7वीं
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का मुजफ्फरपुर पुलिस धन्यवाद करती है।
मुजफ्फरपुर पुलिस आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।