आपसी विवाद में पिता-पुत्र और पोते पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

Tirhut News

बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में पड़ोसी ने घर में घुसकर तीन लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर, कई महीनों से चल रहा था आपसी विवाद, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सुमेरा नूरनगर गांव में रविवार की रात आपसी विवाद में पिता-पुत्र और पोते पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी. जिसमें सुरेश साह (55), इनके पुत्र अजय साह उर्फ पिंटू (30) और पोता अंकुश कुमार (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया.

डॉक्टरों ने अजय साह उर्फ पिंटू को मृत घोषित कर दिया. वह निजी वाहन चालक था. वही सुरेश साह और 13 वर्षीय पोते की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही तुर्की पुलिस सहित एसडीपीओ पश्चिमी दो अनिमेष चंद्र ज्ञानी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

मृतक अजय के भाई चंदन ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे के आसपास वह सभी लोग घर के अंदर थे. इसी बीच उसका चचेरा भाई जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल उसके दरवाजे पर आकर ग्रिल खटखटाने लगा. अजय भैया जैसे ही ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में पिस्टल सटा कर दो गोली मार दी गयी. शोर हाेने पर जब पिताजी और भतीजा बाहर निकले तो जितेंद्र घर के अंदर दाखिल होकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा.जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गये.हमलोग किसी तरह जान बचा पाये. फायरिंग के बाद तीनों भाई मौका पाकर फरार हो गया.

बताया जाता है कि मृतक के परिजनों और आरोपितों के बीच दो साल से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. चंदन ने बताया कि तीन माह पहले भी जितेंद्र ने उनलोगों को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि जितेंद्र का किसी और से विवाद हुआ था. हमलोगों ने उसकी मदद की थी. इसी बात को लेकर वह खुन्नस में था.बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था.

सुमेरा में फायरिंग में एक की मौत और दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पश्चिमी दो के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *