
राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय, जैतपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. मधु सिंह और पूर्व कुलसचिव डॉ. आर एन ओझा ने शिरकत की।
मुजफ्फरपुर: श्री राघव प्रसाद सिंह कालेज जैतपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ मधु सिंह उद्घाटनकर्ता के रूप में और पूर्व कुलसचिव डॉ आर एन ओझा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
मुख्य अतिथि ने कहा- इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आरएन ओझा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन अनुशासन, एकाग्रता, जिज्ञासा व अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख देता है। स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर कार्य करने की जरूरत है।
उद्घाटन कर्ता ने कहा- उद्घाटन कर्ता सीसीडीसी डॉ मधु सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मानते थे कि दुनिया भर की सारी समस्याएं सुलझाने की क्षमता युवाओं में है। उनका व्यक्तित्व इतना प्रेरक है कि अपने 39 वर्ष के छोटे से जीवन काल में ही वह देश की युवा पीढ़ी के लिए सैंकड़ों वर्ष आगे की कार्य योजना बना गये। छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से अनवरत सीख लेने की जरूरत है।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने भारतीयता का भाव जगाने वाले स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से पूरे सप्ताह भर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद आजाद ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।