इस लिए पोती ने प्रेमी संग मिलकर वृद्ध की ले ली जान, यूट्यूब देखकर रची थी साजिश

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में 68 वर्षीय वृद्ध हत्या कांड में नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर ली है, पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि वृद्ध के पोती और उसके प्रेमी ने यूट्यूब देखकर हत्या की साजिश रची थी, नगर डीएसपी 1 सीमा कुमारी ने प्रेसवार्ता कर मामलें की जानकारी दी है।

मुजफ्फरपुर जिले से मंगलवार को सुबह- सुबह एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में 68 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कौशल किशोर गुप्ता अपने कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि बगल के कमरे में उनका बेटा, बहू और पोती मौजूद थे.

सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि बुजुर्ग का शव कमरे में नीचे पड़ा था. कमरे से तीन मोबाइल गायब मिले, लेकिन पैसे सुरक्षित थे. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया था

लेकिन, पुलिस के जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वह सुनकर आप भी चौक जाएंगे दरअसल पुलिस के जांच में यह खुलासा हुआ है कि 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के पीछे कोई और नही बल्कि वृद्ध के सगी पोती है. जो पहले से वृद्ध की व्यवहार से नाराज चल रही थी. फिर वे अपनी क्लासमेंट व प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक पालन बनाया, दोनों ने यूट्यूब पर देखकर वृद्ध की हत्या की साजिश रची, फिर बीते रात चाकू, रॉड से हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी।

घटना की 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए नगर डीएसपी 1 सीमा देवी ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति की हत्या की सूचना मंगलवार की सुबह में मिली थी, जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, पुलिस के जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक कौशल किशोर गुप्ता की रोक टोक से सगी पोती नाराज चल रही थी, फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची

दोनों ने पहले घर के अन्य सदस्य को नशे की दवा खाने में मिला दिया, उसके बाद चक्कू से गोदकर हत्या कर दी

पुलिस ने पोती के प्रेमी और उसके दोस्त को कुढ़नी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू, हथौड़ी और अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है। घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *