मुजफ्फरपुर में खुला नया लाइका सैलून, बैरिया में सौंदर्य और प्रशिक्षण का नया केंद्र

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में खुला नया लाइका सैलून, बैरिया में सौंदर्य और प्रशिक्षण का नया केंद्रब्यूटी पार्लर व्यवसाय में बढ़ती मांगभारत में कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं और इसमें शामिल लोग अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. इनमें महिलाओं के लिए एक ब्यूटी पार्लर भी है. लड़के हों या लड़कियां सभी विशेष आयोजनों में आकर्षक दिखने के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. लोगों के इसी जुनून ने इस स्टार्टअप को बड़े शहरों से छोटे शहरों और गांवों से कस्बों तक फैला दिया है.

इसी कड़ी में मुज़फ़्फ़रपुर के पुरानी मोतिहारी रोड स्थित अकलू मार्केट के फस्ट फ्लोर पर लाइका सैलून प्रोफेशनल का शुक्रवार को ग्रन्ड ओपनिंग हुआ। विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने फीता काटकर सैलून का उद्घाटन किया । इस दौरान भाड़ी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित थे।
लाइका सैलून के एमडी मधु सिंह ने बताया कि बैरिया इलाके में प्रोफेशनल सैलून का काफी दिनों से डिमांड था, इसकी को देखते हुए इस कि शुरुआत की गई, साथ ही यहाँ ब्यूटीपार्लर से संबंधित महिलाओं व युवतियों को किफायती फीस पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर हाइलाइटिंग, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, स्किन ट्रीटमेंट, फ़ेशियल, पीलिंग, ब्लीच, डीटैन.हर साल कई महिलाएं इस व्यवसाय को शुरू कर रही हैं. एक सर्वे के मुताबिक भारत में यह काम हर साल 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, हमारा देश सौंदर्य उत्पादों और सेवाओं की खपत में दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *