नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, भीड़ ने उजाड़ दिया परिवार

Tirhut News

Stampede at New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. मरने वालों 18 लोगों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक लोग की मौत हो गई.


पटना: दिल्ली भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मरने वाले 18 लोगों में 9 बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 4 बच्चे की जान चली गयी. घटना शनिवार की रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है.


इनकी मौत हुई: अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी(79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), नवादा की शांति देवी(40), सारण की पूनम देवी(40), पटना की ललिता देवी(35) की मौत हो गयी है.


4 बच्चे की मौतः 9 लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर की सुरुचि(11) पिता मनोज शाह, समस्तीपुर का विजय शाह(15), रामस्वरूप साह, वैशाली का नीरज(12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा(8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.


यह घटना प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई. घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. रेलवे ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.


पहले कभी नहीं देखी ऐसी भीड़

भदगड़ के बाद रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया, “मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं. मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी. प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया. जब प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए. भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए. हमने कम से कम 15 बॉडी को देखा और एम्बुलेंस में रखवाया. प्लेटफॉर्म पर हर तरफ जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे. हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया.”


क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने X पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.”


घटना पर क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *