
मुजफ्फरपुर । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शहर में संचालित 17 अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई। इस दौरान 15 नर्सिंग होम को सील कर दिया गया, जबकि दो में मरीजों के भर्ती होने के कारण उन्हें सील नहीं किया गया। इन सभी नर्सिंग होम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें एसकेएमसीएच के बाहर अवैध नर्सिंग होम के संचालन की शिकायत मिली थी। इसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया और जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि ये सभी नर्सिंग होम बिहार क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट का उल्लंघन कर रहे थे। इनमें न तो पर्याप्त डॉक्टर थे, न ही तकनीकी स्टाफ और न ही अन्य आवश्यक संसाधन।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी ऐसे नर्सिंग होम से सावधान रहने और उनकी सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जिले की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुसहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसहरी, अंचलाधिकारी मुसहरी, डीपीएम सदर अस्पताल, थानाध्यक्ष अहियापुर थानाध्यक्ष एसकेएमसीएच आदि शामिल थे।