
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के हत्था थाना के थानेदार शशि रंजन कुमार को महिला पुलिसकर्मी से बैड टच के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
घटना उस समय की है जब छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रही महिला सिपाही ने ढोली स्टेशन पर उतरने के बाद थानेदार को कॉल किया और गश्ती वाहन भेजने का अनुरोध किया था। इसके बाद थानेदार खुद अपनी निजी कार से महिला सिपाही को लेने पहुंचे। रास्ते में महिला सिपाही ने थानेदार पर बैड टच का आरोप लगाया, जिससे आहत होकर वह कार से उतर गई और पैदल ही थाने की ओर चल पड़ी।
जांच टीम ने की पुष्टि:महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर की अगुवाई में जांच टीम गठित की गई, जिसमें महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ (पूर्वी टू) मनोज कुमार भी शामिल थे। टीम ने घटना की गहन जांच के बाद अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी, जिसमें आरोपों को सत्य पाया गया।
एफआईआर की संभावना: सूत्रों के अनुसार, यदि जांच रिपोर्ट में बैड टच की पुष्टि स्पष्ट रूप से हुई है, तो थानेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। एसडीपीओ मनोज कुमार ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय ग्रामीणों और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिन्होंने बताया कि महिला सिपाही पैदल चल रही थी और थानेदार अपनी कार लेकर उसके पीछे-पीछे चल रहे थे।
एसएसपी का बयान: एसएसपी सुशील कुमार ने कहा, “महिला पुलिसकर्मी की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर थानेदार को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी।”
यह घटना पुलिस विभाग के भीतर महिला कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। मामले की आगे की जांच जारी है, और यदि आरोप पुख्ता साबित होते हैं, तो थानेदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।