
हाजीपुर : होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली, आनंद विहार, दरभंगा, रक्सौल, बरौनी, उधना, पटना, वलसाड, दानापुर, गोरखपुर और रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का संचालन निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। साथ ही, पटना-पुरी और धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार भी किया गया है।
होली स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल:
1. दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04012/04011)
• दिल्ली से: 4, 7, 11, 14, 18 मार्च (मंगलवार एवं शुक्रवार) को रात्रि 19:30 बजे
• दरभंगा से: 5, 8, 12, 15, 19 मार्च (बुधवार एवं शनिवार) को शाम 18:00 बजे
• रूट: सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद
2. दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04026/04025)
• दिल्ली से: 6, 13, 20 मार्च (गुरुवार) को रात 23:05 बजे
• रक्सौल से: 7, 14, 21 मार्च (शुक्रवार) को रात 22:00 बजे
• रूट: नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद
3. आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (04020/04019)
• आनंद विहार से: 9, 16 मार्च (रविवार) को रात 19:30 बजे
• बरौनी से: 10, 17 मार्च (सोमवार) को रात 20:00 बजे
• रूट: हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली
4. वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल (09025/09026)
• वलसाड से: 3 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 08:40 बजे
• दानापुर से: 4 मार्च से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 14:30 बजे
• रूट: पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा
5. उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल (09045/09046)
• उधना से: 7 मार्च से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 08:35 बजे
• पटना से: 8 मार्च से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13:05 बजे
• रूट: पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा
6. रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल (02883/02884)
• रांची से: 12 मार्च को रात 23:55 बजे
• गोरखपुर से: 14 मार्च को सुबह 11:00 बजे
• रूट: कोडरमा, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी
इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई:
1. पटना-पुरी-पटना स्पेशल (08440/08439)
• पुरी से: 8 मार्च से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को
• पटना से: 9 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को
2. धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल (03397/03398)
• धनबाद से: 4 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को
• नासिक रोड से: 6 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रेन की अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
तिरहूत न्यूज पर बने रहें रेलवे से जुड़ी ताजा खबरों के लिए!