
मुजफ्फरपुर में ओवरटेक करने के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास हुई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कांटी से शहर की ओर जा रही एक ऑटो और ट्रक ओवरटेक करने के दौरान आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप: हाईवे पर अवैध पार्किंग बनी हादसों की वजह
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाईवे किनारे ट्रकों और अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते सड़क संकरी हो जाती है, जिससे ओवरटेकिंग के दौरान हादसे होते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि यह हादसा ओवरटेक के कारण हुआ। फिलहाल, पुलिस घायलों की पहचान में जुटी हुई है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
मुजफ्फरपुर के हाईवे पर अवैध कब्जों और पार्किंग को लेकर प्रशासन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई की होती, तो शायद इस मासूम बच्चे की जान बच सकती थी।
क्या प्रशासन अब कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह हादसा भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?