
मुजफ्फरपुर, कांटी: कांटी क्षेत्र के सदातपुर (चौबे टोला) निवासी भाजपा नेता केशव कुमार चौबे के छोटे भाई और प्रॉपर्टी डीलर जयशंकर चौबे 10 मार्च 2025 (सोमवार) को शाम 3:00 बजे के बाद से लापता हैं। परिजनों ने उन्हें कई स्थानों पर तलाश किया, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
केशव चौबे ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि जयशंकर चौबे किसी से फोन पर बहस के बाद सामान्य कपड़ों में घर से निकले थे और तनाव में थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने इस मामले की सूचना अहियापुर थाना को भी दे दी है।
परिजनों और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जयशंकर चौबे के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
संपर्क सूत्र: 9661097434