
मुजफ्फरपुर। जिले में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने झपही देवी वैशाली नगर के समीप एक युवक को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बदमाश पूर्वी चंपारण की ओर भागे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर फायरिंग करते हुए पूर्वी चंपारण की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मौके से बरामद किए खोखे
घटना की सूचना मिलते ही सीडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय अस्पताल में युवक का इलाज जारी
गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इलाके में दहशत, सुरक्षा कड़ी
बदमाशों की इस दुस्साहसिक वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।