

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान “जन गण मन” से जुड़े कथित अपमान को लेकर महागठबंधन ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
इससे पहले, मुजफ्फरपुर जिला राजद कार्यालय में पूर्व विधायक मिथलेश यादव की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की। इसमें विभिन्न दलों के नेता, विधायक, पूर्व विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
विरोध मार्च और नारेबाजी
राजद कार्यालय से शुरू हुआ विरोध मार्च सरैयागंज टावर तक पहुँचा, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने “राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाते हुए नीतीश कुमार का पुतला जलाया।
इस अवसर पर राजद विधायक, पूर्व मंत्री, भाकपा, माले, सीपीआई, वीआईपी सहित तमाम दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजद ने नीतीश कुमार को हटाने की मांग की
राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा,
“राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है, इसके अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं दिख रही है, उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए। यदि विपक्ष की सरकार होती, तो अब तक राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका होता। जब तक नीतीश कुमार पद पर बने रहेंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
नेताओं की उपस्थिति
सभा में राजद विधायक निरंजन राय, अमर पासवान, पूर्व मंत्री ईसरायल मंसूरी, नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक नंद कुमार राय, सीपीआईएम के अब्दुल गफ्फार, भीआईपी के महावीर सहनी, भाकपा माले के सुरज सिंह, जयशंकर यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
राजद और महागठबंधन इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। उनकी मांग है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।