
हाजीपुर : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 08 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। ये ट्रेनें खासतौर पर उन यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं, जिन्हें गर्मियों की छुट्टियों में अपने गृह नगर या अन्य स्थानों की यात्रा करनी होती है।
रेलवे के अनुसार, ये समर स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जुलाई 2025 तक अलग-अलग रूटों पर चलेंगी, जिससे महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
स्पेशल ट्रेनों का विवरण:
• लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशल (01009/01010)
• प्रस्थान: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार और शनिवार दोपहर 12:15 बजे।
• गंतव्य: अगले दिन शाम 5:00 बजे दानापुर।
• वापसी: दानापुर से 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलवार और रविवार रात 7:00 बजे, लोकमान्य तिलक टर्मिनल आगमन तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे।
• पुणे-दानापुर स्पेशल (01481/01482)
• प्रस्थान: पुणे से 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार और शुक्रवार रात 7:55 बजे।
• गंतव्य: तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे दानापुर।
• वापसी: दानापुर से 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक हर बुधवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, पुणे आगमन अगले दिन शाम 5:35 बजे।
• लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल (01043/01044)
• प्रस्थान: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 08 अप्रैल से 24 जून तक हर मंगलवार दोपहर 12:15 बजे।
• गंतव्य: अगले दिन रात 9:15 बजे समस्तीपुर।
• वापसी: समस्तीपुर से 09 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार रात 11:20 बजे, लोकमान्य तिलक टर्मिनल आगमन तीसरे दिन सुबह 11:00 बजे।
• सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल (01145/01146)
• प्रस्थान: सीएसएमटी, मुंबई से 07 अप्रैल से 23 जून तक हर सोमवार सुबह 11:05 बजे।
• गंतव्य: तीसरे दिन तड़के 2:50 बजे आसनसोल।
• वापसी: आसनसोल से 09 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार रात 9:00 बजे, मुंबई आगमन तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे।
• पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल (01105/01106)
• प्रस्थान: पुणे से 08 अप्रैल से 24 जून तक हर मंगलवार रात 7:55 बजे।
• गंतव्य: गुरुवार सुबह 6:00 बजे दानापुर।
• वापसी: दानापुर से 10 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार सुबह 8:30 बजे, पुणे आगमन शुक्रवार शाम 5:35 बजे।
• लोकमान्य तिलक-दानापुर अनारक्षित स्पेशल (01155/01156)
• प्रस्थान: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे।
• गंतव्य: अगले दिन शाम 6:00 बजे दानापुर।
• वापसी: दानापुर से 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार रात 8:00 बजे, मुंबई आगमन सोमवार तड़के 4:50 बजे।
• पुरी-पटना स्पेशल (08439/08440)
• प्रस्थान: पुरी से 03 मई से 28 जून तक हर शनिवार दोपहर 2:55 बजे।
• गंतव्य: अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना।
• वापसी: पटना से 04 मई से 29 जून तक हर रविवार दोपहर 1:30 बजे, पुरी आगमन अगले दिन सुबह 9:45 बजे।
• रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (01663/01664)
• प्रस्थान: रानी कमलापति से 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार शाम 4:30 बजे।
• गंतव्य: अगले दिन दोपहर 3:15 बजे सहरसा।
• वापसी: सहरसा से 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलवार शाम 6:30 बजे, रानी कमलापति आगमन अगले दिन रात 9:10 बजे।
रेलवे ने यात्रियों से की यह अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें।
तिरहूत न्यूज की खास रिपोर्ट
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन टिकट की भारी मांग को देखते हुए ये समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत देंगी। खासकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जाने वाले यात्रियों को इसका सीधा फायदा होगा।
क्या आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल है? हमें कमेंट करके बताएं। ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें “तिरहूत न्यूज” के साथ!