भोजपुर में महिला मुखिया के घर से AK-47, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलियां बरामद, पति गिरफ्तार, देवर फरार

Tirhut News

रिपोर्ट: तिरहूत न्यूज ब्यूरो |

भोजपुर: लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर पर जिम्मेदारी निभा रहे जनप्रतिनिधियों में से एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद होना न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर गांव में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में AK-47, हैंडग्रेनेड, मैगजीन और दर्जनों गोलियों के साथ नकदी बरामद हुई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, रात में हुई छापेमारी

सूचना के अनुसार, भोजपुर पुलिस को STF के साथ मिलकर गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाउर गांव में मुखिया उर्मिला देवी के घर में अवैध हथियारों का भंडारण किया गया है। इसी आधार पर रात में छापेमारी की गई और मुखिया के घर से एक AK-47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन, 43 कारतूस और नगदी बरामद की गई।

पति गिरफ्तार, देवर बूटन चौधरी फरार

छापेमारी के दौरान उर्मिला देवी के पति उपेंद्र चौधरी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका देवर बूटन चौधरी, जो एक कुख्यात अपराधी है, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार बूटन चौधरी पर हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।

मुखिया का नाम जांच में शामिल, लेकिन केस दर्ज नहीं

पुलिस ने उपेंद्र चौधरी और बूटन चौधरी को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुखिया उर्मिला देवी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस जांच में उनका रोल भी खंगाला जा रहा है।

एसपी का बयान: नेटवर्क को जड़ से खत्म करेंगे

भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बूटन चौधरी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विशेष जांच टीम गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *