
औराई, मुजफ्फरपुर | बिहार युवा सेना के प्रतिनिधिमंडल ने आज औराई अंचल अधिकारी गौतम कुमार सिंह से मुलाकात कर बागमती बांध के किनारे बसे भूमिहीन विस्थापितों को बसाने सहित 6 सूत्री मांगों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने किया।
अंचल अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि एक माह के भीतर भूमि चिन्हित कर विस्थापितों को बसाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी वरीय पदाधिकारी से बातचीत के बाद दी गई। इसी आश्वासन के आधार पर उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित घेराव का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
15 वर्षों से बंधे पर रह रहे विस्थापित: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा,
“15 वर्षों से बांध पर जीवन गुजार रहे दलित-महादलित भूमिहीनों को केवल आश्वासन ही मिला है। सरकार और प्रशासन लगातार गुमराह कर रहे हैं। अब अगर एक माह में ठोस पहल नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।”
विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे बुजुर्ग नागेंद्र पासवान ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे वर्षों से बागमती परियोजना कार्यालय और औराई अंचल का चक्कर लगाते रहे हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी,
“अगर चुनाव से पहले पुनर्वास नहीं हुआ तो विस्थापित समुदाय चुनाव का बहिष्कार करेगा।”
अन्य मांगों पर भी संघर्ष की चेतावनी
बिहार युवा सेना के प्रखंड अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन और अंचल अधिकारी के आश्वासन के बाद ही घेराव का कार्यक्रम स्थगित किया गया है, लेकिन अगर समयसीमा के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि:
• बागमती उपधारा को बंद करने के नाम पर 38 करोड़ की कथित लूट
• किसानों को बकाया मुआवजे का भुगतान
• औराई के जर्जर विद्यालयों का जीर्णोद्धार
इन सभी मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समीर हुसैन, अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, अलोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।