
बगहा, पश्चिम चंपारण – ज़िले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय अचानक बाइक पर सवार होकर गंडक दियारा के अति पिछड़े इलाकों के निरीक्षण पर निकले। डीएम को बाइक से देखकर सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी अफरा-तफरी में अपने कार्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए।
बताते चलें कि डीएम दिनेश कुमार राय के पश्चिम चंपारण में बतौर जिलाधिकारी दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में वे एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। अचानक किए गए इस निरीक्षण में उन्होंने पीडीएस, आंगनबाड़ी, स्कूलों और अन्य सरकारी योजनाओं की गहन पड़ताल की।
डीएम ने ठकराहा समेत बैरिया प्रखंड के गंडक दियारावर्ती इलाकों का दौरा किया और वहां की जमीनी स्थिति को खुद देखा। स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याएं और योजनाओं की हकीकत जानी। बरसात पूर्व गंडक नदी तट पर चल रहे एंटी-इरोजन कार्यों का भी जायजा लिया और मौजूद कमियों को शीघ्र दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम राय ने ठकराहा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां दो डॉक्टर—डॉ. परवेज और डॉ. धीरज सौरव—अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीएम ने दोनों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने का आदेश दिया है।
बतौर डीएम, बाइक से दियारा क्षेत्र में पहुँचने वाले दिनेश कुमार राय पहले IAS अधिकारी हैं जिन्होंने इस स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की है। उनका यह प्रयास प्रशासनिक तंत्र को चेतावनी और आम जनता को राहत देने वाला साबित हो रहा है।
बाइट: “जनता को सुविधाएँ मिलें और योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हों, यही हमारी प्राथमिकता है।”
– दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण