
पटना, तिरहूत न्यूज़ ब्यूरो:
राजद विधायक रीतलाल यादव के घर हुई छापेमारी के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। इस कार्रवाई को लेकर विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि पुलिस उनके पति का एनकाउंटर करने के इरादे से पहुंची थी।
पत्नी ने उठाए सवाल: क्या आतंकियों जैसा व्यवहार था जरूरी?
11 अप्रैल को पटना के दानापुर स्थित विधायक रीतलाल यादव के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी की। रिंकू देवी का कहना है कि जिस तरह से 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी उनके घर में दाखिल हुए, वह किसी आतंकवादी ऑपरेशन जैसा प्रतीत होता है।
“क्या मेरे घर में आतंकवादी था? पुलिस का मकसद मेरे पति को मारना था। छह महीने से उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है,” – रिंकू देवी, पत्नी रीतलाल यादव
राजनीतिक साजिश का आरोप: दानापुर सीट खाली कराने की कोशिश?
रिंकू देवी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनके पति को फंसाकर सीट खाली कराने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जेल से छूटने के बाद रीतलाल किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं हुए, फिर भी उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
गिफ्ट फाड़े, कैश को लेकर भ्रम:
विधायक की पत्नी ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी में मिले गिफ्ट को भी फाड़ दिया गया और केवल कपड़े छोड़े गए।
उन्होंने दावा किया कि छापेमारी के दौरान 3.30 लाख रुपये नकद मिला, जिसकी गिनती उनके सामने की गई और उन्होंने दस्तखत भी किया, लेकिन अब पुलिस कह रही है कि 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
छापेमारी में क्या मिला?:
पटना पुलिस के अनुसार, कोर्ट के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में
• 10.5 लाख रुपये नकद
• 77.5 लाख रुपये के चेक
• 6 ब्लैंक चेक
• 14 प्रॉपर्टी डीड और एग्रीमेंट पेपर
• 17 चेकबुक
• 5 स्टांप
• 6 पेन ड्राइव
• 1 वॉकी-टॉकी
बरामद हुए हैं।
क्या है मामला?:
एक स्थानीय बिल्डर द्वारा खगौल थाना में दी गई शिकायत के आधार पर यह छापेमारी की गई। शिकायत में विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई, भांजे और एक सहयोगी पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप है।
दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के घर हुई छापेमारी अब केवल कानूनी मुद्दा नहीं रहा, बल्कि सियासी रंग ले चुका है। पत्नी द्वारा लगाए गए एनकाउंटर की साजिश जैसे आरोप कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या जवाब देती है और जांच किस दिशा में जाती है।