बच्चों के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला सनकी पति गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में लिया था जान

Tirhut News

रिपोर्ट: : धीरज ठाकुर | तिरहूत न्यूज़
हत्या के बाद नदी किनारे छिपा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए सनकी पति कलीमुल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

11 अप्रैल की शाम कलीमुल्लाह ने अपने तीन मासूम बच्चों के सामने ही लाठी से पीट-पीटकर पत्नी मेहरुन्निसा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच केस के आईओ धीरेन्द्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कलीमुल्लाह कोडरकट्टा (कदम चौक) स्थित नदी किनारे छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा लेकिन पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्रेम प्रसंग के शक ने बना दिया दरिंदा

पुलिस पूछताछ में कलीमुल्लाह ने बताया कि मेहरुन्निसा पहले उसके बड़े भाई फारूक की पत्नी थी। फारूक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद उसने मेहरुन्निसा से शादी कर ली थी। फारूक से दो और कलीमुल्लाह से तीन बेटे थे।

कलीमुल्लाह को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष से अवैध संबंध है। इसी कारण वह बार-बार मायके (सरैया) चली जाती थी। इसी शक और मानसिक अस्थिरता के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

वीडियो वायरल, बच्चों की चीखों ने झकझोरा

इस खौफनाक घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है। वीडियो में एक महिला जमीन पर बेसुध पड़ी दिखती है, जिस पर एक व्यक्ति बार-बार लाठी बरसा रहा है। वहीं कुछ ही दूरी पर तीन मासूम बच्चे खड़े हैं और चीख-चीखकर रो रहे हैं।

वीडियो बना रहे व्यक्ति की आवाज भी सुनाई देती है जो कहता है, “देखो दरिंदा है”, लेकिन वह मदद के लिए आगे नहीं आता। यह भयावह दृश्य पूरे समाज को झकझोर देने वाला है।

पहले पति की जेल में रहस्यमयी मौत

ग्रामीण मोहम्मद निजाम ने बताया कि मेहरुन्निसा की पहली शादी वर्ष 2012 में हुई थी। 2015 में उसके पहले पति को छेड़खानी के आरोप में जेल जाना पड़ा था। वह खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सजा काट रहा था, जहां एक दिन उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली।

आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस का बयान: न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रही कार्रवाई

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा—

“यह एक क्रूर और जघन्य हत्या है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है। हम पीड़ित बच्चों को भी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में हैं।”

मासूम आंखों के सामने टूटा परिवार

इस घटना ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पारिवारिक विवादों और मानसिक तनाव की समय रहते पहचान और समाधान कितना जरूरी है। बच्चों के सामने उनकी मां की हत्या ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है।

तिरहूत न्यूज़ आपके साथ, हर खबर के पीछे की सच्चाई के साथ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *