
बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में सफल सीनेट कार्यवाही पर अतिथि प्राध्यापक संघ ने जताया आभार, कुलपति को बताया दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता
मुजफ्फरपुर। बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में सीनेट की कार्यवाही के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय एवं कुलसचिव डॉ. संजय कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुलपति के नेतृत्व में पिछले 16 महीनों में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
डॉ. ललित ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कई प्रतिष्ठित संस्थानों से एमओयू किए गए हैं, जो शोध और उच्च शिक्षा को एक नई दिशा देंगे। इससे विश्वविद्यालय की एक सकारात्मक और सशक्त पहचान बनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में बिहार विश्वविद्यालय भविष्य में एक मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा।
सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त
संघ ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही सीनेट की कार्यवाही सफल हो सकी।
सिंडिकेट एवं एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों को दी शुभकामनाएं
संघ ने निर्विरोध चयनित और निर्वाचित सभी सिंडिकेट व एकेडमिक काउंसिल सदस्यों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि ये सदस्य छात्र और शिक्षक हित में जरूरी मुद्दे उठाते रहेंगे।
सीनेट सदस्यों और विधान पार्षद प्रो. संजय सिंह के प्रयासों की सराहना
संघ ने उन सभी सीनेट सदस्यों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने सीनेट में छात्र, कर्मचारी एवं शिक्षक हित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए। साथ ही विधान परिषद सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या और बेहतर शैक्षणिक माहौल को देखते हुए पद सृजन की मांग की। उन्होंने यूजीसी के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय 20% अतिरिक्त पद सृजित कर अतिथि प्राध्यापकों की सेवा ले सकता है। उन्होंने इस दिशा में विश्वविद्यालय को पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
संघ का सामूहिक आह्वान: मिलकर करें विश्वविद्यालय का विकास
संघ ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से अपील की कि वे विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बधाई देने वाले प्रमुख अतिथि प्राध्यापक:
डॉ. राघव कुमार, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. दिगंबर झा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. मोमिता बनर्जी, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. मीनू कुमारी सहित कई अन्य शिक्षकों ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी।