खाकी पर चढ़ा सोशल मीडिया का नशा: वर्दी में ‘शोले’ स्टाइल में रील बनाकर वायरल हुए दो कांस्टेबल

Tirhut News

मुजफ्फरपुर के बोचहां में खाकी पर चढ़ा सोशल मीडिया का नशा: वर्दी में ‘शोले’ स्टाइल में रील बनाकर वायरल हुए दो कांस्टेबल, सवालों के घेरे में पुलिस की गंभीरता
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़ / डेस्क टीम

बिहार पुलिस की वर्दी अब कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय सोशल मीडिया पर एक्टिंग दिखाने का जरिया बनती नजर आ रही है। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डायल 112 टीम में तैनात दो कांस्टेबल का वर्दी में बनाया गया रील वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दोनों जवान फिल्म ‘शोले’ के अंदाज में डायलॉग मारते दिख रहे हैं – “अगर मौका मिलेगा तो देख लेना थानेदार साहब, हम दोनों तो 15 से 20 पर भारी पड़ेंगे। हमने कुछ ज्यादा तो नहीं बोल दिया, बोल ही दिया है तो देख लेंगे पार्टनर।”

इस वीडियो को बाइक पर और सड़क पर पैदल चलते हुए फिल्माया गया है, जिससे साफ है कि यह महज एक मस्ती नहीं बल्कि सोच-समझ कर बनाई गई क्लिप है। इस वायरल वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि खाकी की गरिमा और जिम्मेदारियों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों की नजर में सवाल – वर्दी अब जिम्मेदारी है या दिखावा?

एक ओर पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वहीं वर्दी में इस तरह के वीडियो बनाना उनकी प्राथमिकता पर सवाल उठाता है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर पुलिस रील्स में व्यस्त रहेगी, तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा?

ग्रामीणों की शिकायत: बेहोश युवक को अनदेखा कर गई रील प्रेमी पुलिस

बोचहां थाना की डायल 112 पुलिस पर एक और लापरवाही का आरोप है। होली के समय काशी रामपुर चौक पर एक युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार होकर बेहोश पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि डायल 112 की गाड़ी कई बार उस रास्ते से गुजरी, लेकिन किसी ने युवक की सुध नहीं ली। फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अंततः ग्रामीणों ने AHAI के पारा मेडिकल स्टाफ को बुलाया, जिन्होंने युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बची।

पुलिस की सफाई – वीडियो एडिट कर वायरल किया गया

बोचहां थाना अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने तिरहूत न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है। उनका कहना है कि कांस्टेबल के एक सामान्य वीडियो को किसी परिचित ने एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में वर्दी की साख गिरती जा रही है?

बोचहां की यह घटना केवल एक वीडियो वायरल होने की बात नहीं है, यह उस पुलिस व्यवस्था की विफलता की झलक है जो सोशल मीडिया के चकाचौंध में अपनी जिम्मेदारियां भूलती जा रही है। जब वर्दीधारी जवान जनता की सुरक्षा छोड़कर रील्स बनाने में व्यस्त हों, तब यह सवाल लाज़मी है – क्या अब खाकी सिर्फ कैमरे के सामने स्टाइल दिखाने का साधन बन चुकी है?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *