
Muzaffarpur Fire Tragedy: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामपुरमनी गांव स्थित महादलित बस्ती में लगी भीषण आग ने चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जबकि छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। गांव में मातम पसरा है और चीख-पुकार मची हुई है।
महादलित टोले में मचा कोहराम, बच्चे आग की चपेट में आए
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे आग की लपटों में फंस गए थे और बाहर नहीं निकल सके। तीन बच्चों के शव एक ही घर से बरामद हुए हैं।
कारणों की जांच जारी, प्रशासन अलर्ट
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासनिक और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने की पुष्टि की है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गांव में मातम, पीड़ित परिवार बदहवास
इस हादसे के बाद गांव का माहौल पूरी तरह शोकाकुल है। पीड़ित परिवार अपने जले हुए आशियानों के बीच अपनों को ढूंढ़ते नजर आए। गांव की स्थिति बेहद दर्दनाक और संवेदनशील बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजा और राहत कार्य की मांग की है।
‘तिरहूत न्यूज’ की अपील: पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाएं
‘तिरहूत न्यूज’ अपने पाठकों से अपील करता है कि वे इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं। जिला प्रशासन से भी अपील की जाती है कि राहत और पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जाए।