
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर मणी गांव के पासवान टोले में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। आग की चपेट में आकर 65 से अधिक घर जलकर खाक हो गए, जबकि आधा दर्जन छोटे बच्चों की जलने से मौत हो गई। इस भयावह दृश्य से गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आँख नम है।
स्थानीय महिला नेत्री रेणु पासवान ने की मांगें
घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और महिला नेत्री रेणु पासवान ने सकरा थाना, मुखिया और जिला प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता दिलाने की मांग की है। उन्होंने जिला अधिकारी से यह मांग रखी है कि:
• प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए
• जिनके घर जल गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर उपलब्ध कराया जाए
• पीड़ित परिवारों को रोजगार के लिए बैंक के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाए
रेणु पासवान का भावुक बयान
रेणु पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“आज़ादी के 75 साल बाद भी दलितों की स्थिति वही है। बच्चे जलकर मर रहे हैं, घर राख हो रहे हैं। मैंने इस जीवन को जिया है, इसलिए मैं समझ सकती हूँ कि यह दर्द क्या होता है। यही सब देखने के बाद मैं राजनीति में आई। आज भी जब हम आगे बढ़ते हैं, तो जातिवादी ताकतें षड्यंत्र करती हैं, अपमान करती हैं, और हमसे हमारा हक छीनने की कोशिश करती हैं। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी है और न ही किसी के भरोसे बैठी हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह समय केवल संवेदना प्रकट करने का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करने का है।
प्रशासन और विभागों की जिम्मेदारी
इस दुखद घटना के बाद यह आवश्यक हो जाता है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाए। साथ ही बिजली विभाग और अन्य जिम्मेदार एजेंसियों को भी अपनी लापरवाही की समीक्षा करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
“तिरहूत न्यूज” पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है
यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि हमारे समाज की असलियत को उजागर करती हुई एक चेतावनी है। “तिरहूत न्यूज” इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता रहेगा।