
मुजफ्फरपुर: जिले में विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें जिला, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एससी-एसटी टोलों में “डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को सरकारी सेवाओं से आच्छादित किया जाए।
अब तक इस अभियान के तहत 22300 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 7141 का निष्पादन हो चुका है। जिलाधिकारी ने 22 सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को कैंप मोड में शेष आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
महादलित परिवारों को योजनाओं से जोड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि महादलित टोलों में कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इसके लिए पंचायत स्तरीय टीमें गठित की गई हैं। कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा की पहल
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुसहरी और कांटी में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके लिए एक-एक एकड़ भूमि चिन्हित कर अंचल अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।हर घर नल का जल और पेयजल व्यवस्था पर विशेष जोर
गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी पंचायतों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नल-जल योजनाओं और चापाकलों की मरम्मती का निर्देश दिया गया है। नगर निकायों को सार्वजनिक स्थलों पर ‘प्याऊ’ की संख्या बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया है।
राजस्व कार्यों में लापरवाही पर जुर्माना
जिलाधिकारी ने भूमि सुधार और म्यूटेशन मामलों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि अब “काम करिए, नहीं तो फाइन भरिए” की नीति लागू होगी। मीनापुर अंचल को पहले ही जुर्माना किया जा चुका है।
पंचायती राज दिवस पर विशेष आयोजन
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।