

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़
जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जमीनी विवाद में हुई इस साजिशन हत्या के मामले में पुलिस ने दो पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी बिट्टू ठाकुर अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
हत्या की पृष्ठभूमि: गोली मारकर की गई थी हत्या
18 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के फरदो पेठिया के पास राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद मृतक के पिता रामेश्वर चौधरी के आवेदन पर सदर थाना में कांड संख्या 220/25 दर्ज की गई थी।
तकनीकी और मानवीय इनपुट से खुलासा
एसएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर जांच तेज की। पुलिस ने फोरलेन से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया—जिनकी पहचान पारू थाना के जाफरपुर फुलवरिया निवासी अभिषेक कुमार और साहेबगंज थाना के पहाड़पुर मनोरथ निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई। इन दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए।
सुपारी किलिंग: 8 लाख में तय हुआ सौदा
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने खुलासा किया कि टुनटुन चौधरी और पताही निवासी होटल संचालक बिट्टू ठाकुर के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला। इसी के बाद बिट्टू ठाकुर ने 8 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई, जिसमें 3 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे।
अन्य हत्याकांड में भी संलिप्तता
गिरफ्तार शूटर दीपक कुमार का नाम 4 मार्च को जैतपुर थाना क्षेत्र में स्टूडियो संचालक अरविंद सिंह हत्याकांड में भी सामने आया है। इस मामले में बिट्टू ठाकुर ने 4 लाख रुपये में दीपक को हायर किया था। पुलिस इस केस में पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
फरार मास्टरमाइंड की तलाश जारी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि टुनटुन चौधरी हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फरार चल रहे मास्टरमाइंड बिट्टू ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
लेखक: धीरज ठाकुर
तिरहूत न्यूज़ क्राइम डेस्क