
अररिया: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने मंगलवार को अररिया और किशनगंज दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार वक्फ कानून में पारदर्शिता के नाम पर केवल समाज में डर फैलाने की राजनीति कर रही है। PK ने कहा, “CAA-NRC को लेकर चार साल हो गए, भाजपा बताए कि किस हिंदू को नागरिकता दी और किस मुसलमान को निकाला गया?”
PK ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे डरें नहीं, बल्कि अपने हक और बच्चों के भविष्य की चिंता करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल ‘डर की राजनीति’ कर रही है, जिससे लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा सके।
प्रशांत किशोर ने सीमांचल की दुर्दशा पर राजद को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल उठाया, “राजद बताए कि पिछले 30 वर्षों में सीमांचल के मुस्लिम बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला?” उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “मुसलमान तो लालटेन में किरासिन तेल की तरह जलते रहे, लेकिन रौशनी केवल लालू परिवार में हुई।”
PK ने कटिहार का उदाहरण देते हुए कहा, “जिस जिले में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है, वहां से RJD ने 30 सालों में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया। यह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने का प्रमाण है।”
प्रशांत किशोर ने ठाकुरगंज और नरपतगंज में जनसभाएं कर लोगों को जन सुराज अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया।