शिकंजा: मोतिहारी से 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी

Tirhut News

मोतिहारी, तिरहूत न्यूज डेस्क।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आतंकी को मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।

गिरफ्तार आतंकी कश्मीर सिंह का संबंध खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, और सिख यूथ फेडरेशन जैसे खतरनाक संगठनों से बताया गया है। वह लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और देश के विरुद्ध षड्यंत्र रचने में शामिल रहा है।

गुप्त ठिकाने से दबोचा गया

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि की कि NIA और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उसे फिलहाल एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी के पास से फर्जी पहचान पत्र, संदिग्ध दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इससे आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

जांच एजेंसियों की निगरानी में था कश्मीर सिंह

कश्मीर सिंह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था। माना जा रहा है कि वह नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में घुसपैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *