
पटना | संवाददाता – तिरहूत न्यूज
बिहार में शिक्षा की बदहाली को लेकर जन सुराज पार्टी ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मौजूदा सरकार पर सीधा निशाना साधा। पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकार का ध्यान केवल “साइकिल और खिचड़ी” बाँटने तक सीमित है, जबकि शिक्षा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है।
शिक्षा पर होगी क्रांतिकारी पहल:
पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में नेतरहाट मॉडल पर आधारित विश्वस्तरीय विद्यालय खोले जाएंगे, जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और व्यवहारिक शिक्षा दी जाएगी।
गरीब बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाई का मौका:
जन सुराज पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती, तब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ सकें और उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इससे गरीब तबके के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
चिंताजनक आंकड़े:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में केवल 40% बच्चे ही रोज़ स्कूल जाते हैं। वहीं दलित और अति पिछड़े समुदाय के महज़ 5% बच्चे ही 12वीं की परीक्षा तक पहुँच पाते हैं।
शिक्षा के हर पहलू पर होगा काम:
पार्टी का दावा है कि उनकी सरकार बनने पर बच्चों को स्कूल तक पहुँचाने, शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने और पारदर्शी शिक्षा व्यवस्था लागू करने जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से काम होगा।