

छपरा: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट के गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, तिरहूत न्यूज | सारण, बिहार
सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। यह घटना गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हुई जब खेलते-खेलते दोनों बच्चे निर्माणाधीन रेलवे साइट के गहरे गड्ढे में जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह गड्ढा रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खुदवाया गया था, जो लंबे समय से खुला और असुरक्षित पड़ा हुआ था। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय सिंटू कुमार (पुत्र इंद्रदेव बिंद) और 4 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार (पुत्र चंदन कुमार) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे गौतमस्थान स्टेशन के पास ही रहते थे।
स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गड्ढा अधिक गहरा होने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका। मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों का गुस्सा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रति फूट पड़ा। परिजन बदहवास हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।